दिल्ली: छपरौला स्थित शनिदेव एनक्लेव में शंकर दयाल गुप्ता सपरिवार रहते हैं। निजी कंपनी के कर्मचारी शंकर दयाल का बेटा आयुष पंचशील कॉलोनी के इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। बुधवार को आयुष स्कूल गया था। प्यास लगने पर आयुष टंकी पर पानी पीने लगा। आरोप है कि तभी शिक्षक कमलेश झा वहां पहुंचे और आयुष को कई थप्पड़ जड़ दिए। आरोपी ने आयुष के बाल भी उखाड़ दिए। परिजन ने छात्र को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया।मेडिकल जांच में छात्र के कान का पर्दा फटने की जानकारी मिली।
छात्र के परिजन इस संबंध में स्कूल के मालिक मुकेश शर्मा से बात करने पहुंचे और सीसीटीवी दिखाने के लिए कहा। इस बात पर मुकेश शर्मा भड़क गये। उन्होंने फुटेज भी नहीं दिखाई। इस पर शंकर दयाल ने पुलिस को शिकायत दे दी। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि छात्र की शिकायत पर शिक्षक और स्कूल मालिक पर केस दर्ज किया गया है।छात्र के कान और जबड़े में तेज दर्द है और वह खाना भी नहीं खा पा रहा है। गुस्साये परिजन ने स्कूल में हंगामा किया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक कमलेश झा और स्कूल के मालिक मुकेश शर्मा पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.