अमरोहा: नगर के मोहल्ला चाहमुल्ला मान में खुर्शीद आलम का परिवार रहता है। वह निजी स्कूल चलाते हैं। शनिवार को परिवार के सभी सदस्य ईद की खुशियां मना रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे उनका बेटा फराज अपने दोस्त सुफियान निवासी पीरजादा, अमान निवासी श्फातपोता और शारिक निवासी काला कुआं के साथ पार्टी करने गजरौला जा रहे थे। चारों दो बाइकों पर सवार थे। हेलमेट भी लगा रखा था। रजबपुर थानाक्षेत्र में बाईपास ओवरब्रिज पर साइड में बाइक खड़ी कर वहीं पास में सभी खड़े थे। तभी मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम के चालक ने चारों को कुचल दिया।
हादसे में फराज की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुफियान, अमान और शारिक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सुफियान को मेरठ और अमन को मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। शारिक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बाद में पुलिस ने फराज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही चारों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मृतक फराज पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था।
Comments are closed.