मथुरा: जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के सहयोग से फरह ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 25 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे दिन मंगलवार को सेन्ट एग्नेस कॉलेज झंडीपुर रोड शाहपुर विकास खंड फरह के खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है जिसमे 35 किलो ग्राम भार वर्ग 40 किलो , 45 किलो ,50 किलो , 55 किलो , 60 किलो , 65 किलो , 70 किलो, 75 किलो, 80 किलो, 85 किलो , 90+ प्लस किलो ग्राम भार वर्ग के पहलवान हिस्सा ले सकते है इस प्रतियोगिता में केवल मथुरा ब्लॉक के पहलवान ही हिस्सा ले सकते है सभी बलदेव ब्लॉक के पहलवानों, गुरु , ख़लीपाओ ,व कुश्ती प्रेमियों से अनुरोध है कि समय से पहुंचकर कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद लें यह जानकारी जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने दी।
Comments are closed.