बदायूं: बिल्सी थाना क्षेत्र में ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरपुरा निवासी 45 वर्षीय श्रीपाल बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव ढढ़ूमर स्थित अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आया था। शनिवार को उसकी ससुराल से बरात रामपुर जिले के थाना शाहाबाद थाना क्षेत्र के गांव मधुकर ढकिया में गई थी। वहां दो पक्षों में विवाद हो गया। बरात में शामिल लोगों ने विवाद शांत कर दिया।
इसके बाद रविवार की सुबह बरात वापस गांव पहुंची तो उक्त लोग शराब के नशे में फिर से झगड़ा करने लगे।श्रीपाल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो झगड़ा करने वाले उसे पीटने लगे। उसे इतना पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।श्रीपाल की हत्या के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सीओ बिल्सी ने बताया कि मारपीट के दौरान श्रीपाल की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, अभी मृतक के परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
Comments are closed.