छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा में रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है।जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ पेंड्री निवासी शंकर यादव (19) और रवि शंकर (27) दोनों दोस्त थे व मजदूरी करते थे। दोनों एक बाइक पर काम के लिए ग्राम करही जा रहे थे। अभी वे तलदेवरी के बस स्टैंड के पास पहुंचे थे कि, सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। तभी सामने से आ रहे 18 चक्का ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में शंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि रवि शंकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रेलर के पहिए में फंसे शंकर यादव के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल रविशंकर को उपचार के लिए बम्हनीडीह के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाला बाइक चालक भाग गया। ट्रेलर को जब्त कर पुलिस ने चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं टक्कर मारने वाले बाइक चालक की भी पुलिस तलाश कर रही है। उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Comments are closed.