ईद की नमाज अदा कर मांगी गई मुल्क में अमन-चैन की दुआ

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

उन्नाव : ईद का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर की ईदगाह में सुबह साढे सात बजे शहर काज़ी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही की पेश इमामत में अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। बच्चो के अंदर पर्व को मनाने का मौका मिला तो उनकी खुशियां देखते ही बन रही थी। लोग नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिले और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

उसके बाद मिलने-मिलाने का दौर जो शुरू हुआ वह काफी रात तक जारी रहा। शहर की तमाम मस्जिदों मे भी अपने निर्धारित समय पर ईद की नमाज़ अदा की गई त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।नगर में ईद-उल-फितर पर्व को लेकर सुबह से ही सड़कों पर रौनक शुरू हो गई थी। लोग नहाने के बाद नए कपड़े पहनकर इत्र लगाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ ईदगाहों और मस्जिदों की जानिब कूच कर गए।

नगर की ईदगाह और सभी मस्जिदों में नमाजी खचाखच भरे रहे। लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। उसके बाद बारगाहे इलाही में दोनों हाथों को फैलाकर मुल्क में अमन-चैन कायम रखने के लिए दुआ मांगी गई। लोग एक-दूसरे से गले मिले और उनको ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।परंपरानुसार ईद-उल-फितर का पर्व ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को मनाया जाता है। जो कि रमजान के महीने के खत्म होने पर शुरू होता है।

ईद के दिन लोग अपने घरों को सजाये व नए कपड़े पहने। पूरे एक महीने के कठिन रोजे के बाद ईद का त्योहार आता है। ऐसे में ईद के दिन लोगों के घरों में सेंवई बनती है। इसलिए इस पर्व को ‘मीठी ईद’ भी कहा जाता है। लोगों ने एक-दूसरे के घरों में पहुंचकर मीठी-मीठी सेवईयों का लुत्फ उठाया।ईद-उल-फितर को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया गया। सभी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More