रायबरेली – कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने रायबरेली नगर पालिका के अंतर्गत गोरा बाजार, घोसिमयाना,कहारों का अड्डा,किला बाजार,छोटी बाजार,तिलियाकोट,अहिया रायपुर आदि मोहल्लों में पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी।श्री सिंह ने कहा कि ईद का त्यौहार भाई-चारे का संदेश देता है,आपसी सौहार्द से देश मजबूत होता है।श्री सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शत्रोहन सोनकर को भारी मतों से जिताने की अपील की।
साथ ही विधानसभा ऊंचाहार क़े मुस्लिम भाइयों से मिलकर ईद की बधाई दी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शहनाज बानो को भारी मतों से जिताने की अपील की।इसके पश्चात श्री सिंह ने सवैया हसन,बहेरवा,कजियाना,धमधमा, जगतपुर आदि स्थानों पर जाकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता डीएन पाठक,शैलेन्द्र सिंह,शाजू खान,मोहम्मद इदरीश,राजा घोसी,गुड्डू खान,गोलू अग्रहरि, डॉक्टर एजाज,रवि सिंह,आजम खान,मोहम्मद हारून,मोहम्मद अरशद,करन सरोज,देवेंद्र सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहे
Comments are closed.