आज बीती रात अराजक तत्वों ने गांव के बाहर रखी एक दुकान में लगाई आग जिसमें से लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख वही पीड़ित ने बीती रात डायल 112 पीआरवी 1759 को बुलाया है जहां मौके पर पुलिस ने आग बुझा कर पाया काबू
दरअसल मामला रायबरेली जनपद के थाना क्षेत्र के अंतर्गत कान्हा मऊ गांव का है जहां बीती रात अराजक तत्वों ने महिला की दुकान में लगाई आग जहां नगदी समेत लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख दुकान में किराना की दुकान सहित पोस्ट मैट्रिक का भी सामान भरा हुआ था कितना इन्हीं तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि उस दुकान में लाइट कनेक्शन भी नहीं लगा हुआ हाय जिससे कि साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कहीं ना कहीं अराजक तत्वों के निशाने में महिला की दुकान थी वही पीड़ित ने बताया है कोई अज्ञात लोगों ने मेरी दुकान में आग लगा दिया जिससे मेरा काफी नुकसान हो गया है
Comments are closed.