रुपैडीहा बहराइच। रुपईडीहा कोतवाली क्षेत्र के पुरैनी गाव में शनिवार शाम को 6 वर्ष के एक मासूम बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जहां बच्चे के परिजनों ने उसकी हत्या होने की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुपईडीहा कोतवाली क्षेत्र के पुरैनी गावँ निवासी ध्रुब कुमार पुत्र सूर्य लाल ग्राम पंचायत स्थित गौशाला में मजदूरी का काम करता है, जो नित्य दिनों की तरह मजदूरी पर गया हुआ था। तथा घर की महिलाएं गेहूं काटने खेतों को गयी हुयी थीं। शाम 7 बजे जब परिजन घर को वापस आये तो देखा उसका एकलौता बेटा सुमित कुमार (6) वर्ष जो घर पर अकेले था वह आंगन में दीवाल किनारे बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। परिजनों द्वारा आनन फानन में बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों का आरोप है कि बेटे के गले व जुबान में विभिन्न तरीकों से काजल का कजरौटा लगाया गया था तथा गले में चोंट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। पीडि़त परिजनों की मानें तो हत्यारों द्वारा घटने को अंजाम देकर शव के साथ छेड़छाड़ की गयी, कि किसी को हत्या का शक न हो इसलिये गले आदि में काजल लगा कर जहर के असर से मृत्यु होने का रूप दिया गया है। घटने के सम्बंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.