कैसरगंज बहराइच। थाना कैसरगंज के ग्राम चुलम्भा के मजरा टेपरा के मनोज कुमार पुत्र रामराज के घर पर बीती बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने दीवार फांद कर नगदी समेत जेवर, वर्तन, अनाज आदि उठा ले गये, जिसकी कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। 20000 नगद, सोने की झुमकी, मंगलसूत्र,बाला चांदी की पायजेब, पायल आदि जेवरात, कपड़ा व अनाज भी उठा ले गए। पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि रात में सब खाना खाकर सो गए और जब सुबह चार बजे उठे देखा तो बक्सा व सामान सब अस्त-व्यस्त और बिखरा पड़ा मिला थाने में तहरीर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस पहुंच नहीं पाई है।
Comments are closed.