अलीगढ़: मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के एक शोधार्थी पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया।शनिवार देर रात एएमयू के एमएम हॉल में रह रहे राजनीति विषय से शोध कर रहे खालिद हसन हॉल के करीब फुटबॉल के मैदान पर टहल रहे थे, तभी दो कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जैसे-तैसे उससे बचने की कोशिश खालिद कर रहे थे। इसके बाद तीन और कुत्ते आ गए। कुत्तों ने खालिद को दौड़ाया और वह गिर गए। कुत्तों ने कई जगह काट लिया।
अपनी जान बचाने के लिए खालिद हॉल के कॉमन रूम की तरफ भागे। साथी छात्रों ने कॉमन का दरवाजा खोलकर उनकी जान बचाई। पीठ पर तीन, पैर पर तीन सहित अन्य जगहों पर कुत्तों ने काट लिया। खालिद ने बताया कि कुत्तों का खौफ काफी बढ़ गया है। पिछले दिनों एएमयू के सर सैयद हाउस के मैदान पर सुबह टहल रहे सेवानिवृत्त डॉक्टर सफदर अली पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इसमें उनकी जान चली गई। नगर आयुक्त ने इस घटना संज्ञान लिया है।गंभीर रूप से घायल शोधार्थी का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Comments are closed.