बिहार: समस्तीपुर में बारात जा रहे कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये हैं। चौंकाने वाली इन दोनों की जान एयरबैग के कारण बच गई। मरने वाले दोनों पीछे बैठे थे, ट्रक की टक्कर से दोनों पीछे और आगे की सीट के बीच में दब गए।परिजनों का कहना है कि कार में सवार चार दोस्त बारात जा रहा थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। मृतक रामाकांत सहनी के भाई संतोष सहनी ने बताया कि शाम में सरपंच का बेटा उनके भाई को बुलाकर ले गया था।
कहीं किसी मित्र की बारात जाना है लेकिन किसकी शादी थी और बारात कहा जाना है इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्हें सुबह चार बजे जानकारी मिली की उसके भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। लोगों ने बताया कि मध्य रात्रि करीब एक बजे उदापट्टी के पास एक ट्रक ने कार में पीछे से ठोकर मार दी। जिससे कार सामने पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में बैठे सामने के दो मित्र एयरबैंग खुल जाने के कारण जख्मी हो गए। लेकिन कार में पीछे बैठा कमलेश व रामाकांत की मौत हो गई।
हल्ला होने पर रात में ही आसपास के लोगों ने जख्मी को मुसरीघरारी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में मुसरीघरारी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद दो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मरने वालों के परिवार को जानकारी दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी के पास की है।
Comments are closed.