सुल्तानपुर: मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक की मिलीभगत से शनिवार सुबह एक युवक को बच्चे के सिर में लगी चोट पर टांका लगाते हुए प्राचार्य ने पकड़ लिया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक को फटकार लगाते हुए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। डॉक्टर से स्पष्टीकरण भी मांगा है।मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी कक्ष में डॉ. रामेश कुमार की शनिवार सुबह ड्यूटी थी।
करीब साढ़े 10 और 11 के बीच एक जख्मी बच्चे को लेकर उसके परिजन इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे थे। बच्चे को डॉ. रमेश ने देखा और मलहम-पट्टी करने के लिए स्टाफ से कहा।इस बीच इमरजेंसी में चिकित्सक की मिलीभगत से काम करने वाले मनीष गुप्ता ने बच्चे के सिर पर टांका लगाना शुरू कर दिया। तभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव भी वहां पहुंच गए।
उन्होंने टांका लगा रहे युवक से पूछताछ शुरू की तो वह सकपका गया।इस पर प्राचार्य ने स्टाफ की मदद से उसे पकड़वा लिया। प्राचार्य ने ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रमेश को जमकर फटकार लगाई। उनके आदेश पर डॉॅ. रमेश ने ही पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टांका लगा रहे युवक को हिरासत में लेकर साथ ले गई। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी मनीष गुप्ता निवासी गोलाघाट के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.