औरैया: जिले में कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर में तेज आंधी आने से उड़ी एक टिनशेड हैंडपंप पर पानी पी रही मासूम पर आ गिरी। खानपुर निवासी उस्मान मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी बेटी रोशनी कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा थी। सोमवार दोपहर को वह ढ़ाई बजे स्कूल से पढ़कर घर लौटी थी। बस्ता रखने के बाद वह घर के पास में लगे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए निकल आई।पानी पीने के दौरान अचानक से आई तेज आंधी से पास स्थित मवेशियों के बाड़े में बल्लियों के सहारे रखी टिनशेड उड़कर उसके ऊपर आ गिरी।
जिसकी चपेट में आने से मासूम की गर्दन कट गई और वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई। हादसे को देख आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।परिजनों ने उसे आनन-फानन 50 शैया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम रोशनी की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता उस्मान ने बताया कि छह भाई-बहनों में रोशनी दूसरे नंबर की थी। स्कूल से लौटने के बाद वह रोज की तरह हैंडपंप पर पानी पीने के लिए गई थी। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है।
Comments are closed.