देहरादून: सगी बहन से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने भाई को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने अपनी बहन को ड्रग देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।एसओ रायपुर कुंदनराम ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती ने थाने में शिकायत की थी। बताया कि उसके माता-पिता का तलाक हो चुका है। वर्तमान में दोनों कहां रहते हैं, इसकी जानकारी उसे नहीं है। वह अपने सगे भाई के साथ रहती है।
उसका भाई ई-रिक्शा चलाता है। आरोप है कि वह रोज उसके कमरे में आ जाता था। ड्रग खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर मारपीट भी की जाती थी। एक दिन उसने यह बात किसी से बताने को कहा तो भाई ने तेजाब से जलाने की धमकी दी।युवती के अनुसार वह किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंची। एसओ ने बताया कि मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। शिकायत के 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments are closed.