कायमगंज फर्रुखाबाद: लायन अभिनव सिंह मंडलाध्यक्ष के कर कमलों द्वारा 23-4-2023 को अग्रवाल सभा भवन पर संपन्न हुआ कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष ला0 हरगोविंद सेठी जी जोन चेयर पर्सन ला0अखिलेश गुप्ता जी कन्नौज से अध्यक्ष ला 0सर्वेश दुबे एवं लायंस क्लब कायमगंज से अध्यक्ष ला0 विनोद गंगवार सचिव ला 0सुधीर गुप्ता कोषा0 ला 0आशीष गुप्ता स्कूल प्रबंधक ला 0 दिनेश गंगवार कोषा0 ला0 संजय गोयल एवं ला0 अशोक अग्रवाल ला0शंभू शरण अग्रवाल ला0 अखिलेश अग्रवाल ला0 सुधीर जैन ला0 आलोक रस्तोगी आदि लायन साथी एवं नगर के गणमान्य जन स्कूल टीचर्स स्टाफ व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे सभी का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद लायंस विद्या निकेतन के अध्यक्ष ला0सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं ला 0डॉ मिथिलेश अग्रवाल का स्कूल निर्माण में सर्वप्रथम विशेष सहयोग रहा स्कूल में अधिकतम कार्य आपके द्वारा कराया गया इसके अलावा हमारे कई लायन साथियों ने और नगर के गणमान्य जनों ने भी निर्माण कार्य में सहयोग किया सभी का बहुत-बहुत आभार धन्यवादl
Comments are closed.