बागपत: बड़ौत में रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पहुंची और युवक की शिनाख्त पर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। उधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।अजय (24) पुत्र पुष्पराज बेहटा हाजीपुर दिल्ली का रहने वाला था। वह मंगलवार को सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे।
जब ट्रेन नगर के रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो युवक पानी पीने के लिए नगर के स्टेशन पर उतरा। तभी ट्रेन रवाना हो गई।इस दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए जब युवक दौड़ने लगा, तो ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पहुंची और युवक की शिनाख्त पर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। उधर, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
Comments are closed.