कानपुर नगर:नगर निकाय चुनाव की दावेदारी को देखते हुए यह आइपीएल मैच से कम नहीं था, लेकिन रोमांच उससे कम भी नहीं था। जैसे-जैसे समय बीत रहा था, भाजपा के महापौर पद के दावेदारों की धुकधुकी बढ़ रही थी। पार्टी ही नहीं, राजनीति से जुड़े हर व्यक्ति की निगाह सिर्फ इस बात पर थी कि आखिर कौन प्रत्याशी बनेगा। चूंकि सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था इसलिए यह तो साफ था कि टिकट एक दिन पहले जरूर घोषित हो जाएगा।
शाम को आइपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला चल रहा था, लेकिन उसकी जीत-हार से ज्यादा इंतजार टिकट का था।कानपुर नगर में दावेदारी के दौर में भाजपा से यूं तो पचास से ज्यादा नाम सामने आए थे लेकिन कुछ नाम काफी गंभीर माने जा रहे थे। प्रमिला पांडेय के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता के अलावा गणेश शंकर विद्यार्थी (जीएसवीएम) मेडिकल कालेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. आरती लाल चंदानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बाल चंद मिश्रा की बेटी विजया तिवारी के नाम शुरुआती चर्चा में थे।
इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र के संघचालक वीरेन्द्र जीत सिंह की पुत्रवधू व सांसद सत्यदेव पचौरी की पुत्री नीतू सिंह का नाम सामने आया। बताया यहां तक गया कि उन्होंने पार्टी में अपना आवेदन ही तभी किया जब नेतृत्व से उन्हें हरी झंडी दे दी गई। उनका नाम आते ही बाकी तमाम दावेदारों ने अपनी दावेदारी को खुद ही कमजोर मान कर भागदौड़ कम कर दी।
Comments are closed.