उन्नाव: निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को उन्नाव राम लीला मैदान में भारी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवारो के लिए प्रचार प्रसार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार में 20 लाख नौजवानों को टेबलेट दिए है। कहा पीएम सड़क योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है। हम लोग पेंशन देने का काम भी कर रहे हैं।
उन्नाव में 359 करोड़ की 7 परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं – सीएम। विकास की योजना में कोई भेदभाव नहीं है। चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है कि दिल्ली – लखनऊ में जो पैसा आता है, लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाया जा सके, 2017 के पहले क्षेत्र में कूदे का ढेर दिखता था। आज अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है। आज गंगा एक्सप्रेस वे का भी निर्माण हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे से 6 घंटे में दिल्ली की दूरी तय कर लेंगे। जनता की सुविधा के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
Comments are closed.