गोरखपुर: जिले के कोतवाली इलाके में सोमवार को मौसी की बेटी की सगाई में शामिल होने आई संतकबीरनगर जिले की निवासी युवती मैरिज हाल से लापता हो गई। खोजबीन के बाद परिजनों ने सीसी टीवी कैमरा देखा तो वह एक कार में बैठते नजर आ रही है।कोतवाली पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर फुटेज व सर्विलांस की मदद से तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, संतकबीरनगर जिले के हैंसर बाजार निवासी एक शख्स ने दी तहरीर में लिखा है कि 23 अप्रैल को उनके साढू की लड़की की सगाई में शामिल होने के लिए आई थी।
परिवार के साथ शामिल होने वह तरंग चौराहा स्थित शिप्रा लान आए, जहां से उनकी 21 वर्षीय बेटी गायब हो गई। रात में मेहमानों के जाने पर जब उसकी तलाश शुरू हुई तो मोबाइल फोन बंद बताने लगा।सीसी कैमरा फुटेज देखने पर पता चला कि रात में 11:30 बजे लाल रंग की कार से कुछ युवक अपने साथ ले जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि केस दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
Comments are closed.