राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को होगा संपन्न

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अलीगढ: माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डाॅ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में दिनांक 13-05-2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है

राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों(जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में लम्बित हो तथा उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंको वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है।

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों हेतु आज दिनांक 25-04-2023 को संध्या 04-30 बजे अपर जिला जज कोर्ट संख्या 1नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अलीगढ मनोज कुमार अग्रवाल के विश्राम कक्ष में एक समन्वय बैठक बैंक अधिकारियों के साथ ली गयी जिसमें उपस्थित आये सभी बैंको के जिला समन्वयक प्रबन्धकगण को मनोज कुुमार अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया कि आप सभी अपनी-अपनी बैंको से ज्यादा से ज्यादा बैक लोन रिकवरी के मामले चिन्हित करके चिन्हित मामलो में बैक ऋणी को सम्मन प्राधिकरण कार्यालय से तैयार कराकर उनकी तामिला शत-प्रतिशत कराते हुये उनका निस्तारण दिनांक 13-05-2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में करें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करायें।

आज की बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के अतिरिक्त दिनेश कुमार नागर, पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ अनिल कुमार सिंह, लीड मैनेजर, केनरा बैंक, उदय सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक, दिलीप कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबन्धक, इण्डियन बैंक, प्रखर वाष्र्णेय प्रबन्धक, आर्यावर्त बैंक, दीपक कुमार, मुख्य प्रबन्धक, बैक आफ इण्डिया, श्री पवन शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, अतीर हुसैन, शाखा प्रबन्धक एचडीएफसी बैंक, श्री जितेन्द्र कुमार, शाखा प्रबन्धक, आईसीआईसीआई बैंक शिब ओमशर्मा प्रबन्धक वि0 समावेशन उपस्थित आये।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More