चतरा:एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से टंडवा पॉवर प्लांट तक पब्लिक सड़क से हो रही ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ग्रामीणों ने जोरदाग में रोक दिया। ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने से हाइवा की लंबी कतार लग गई| ग्रामीणों की मांग थी कि पब्लिक सड़क से ट्रांसपोर्टिंग कार्य अविलम्ब बन्द किया जाय, ट्रांसपोर्टिंग के लिए कम्पनी अपना अलग सड़क बनाये,बेरोजगारों को रोजगार दिया जाय,अभी तक जिन रैयतों को मुवाबजा नहीं दिया गया है उन्हें अविलम्ब मुवाबजा दिया जाय आदि।मौके पर केरेडारी प्रमुख प्रतिनिधि प्रेमरंजन पासवान,जगेश्वर साव,रामकुमार साव,संजय साव,प्रदीप कुमार साव,किशोर साव,कुलदीप साव,अखिलेश पासवान,प्रभु भुइयां,कन्हाई माली,दिनेश महत,कालो भुइयां,मनोज गुप्ता,मनोज माली,भोला साव,अमित कुमार माली,ज्ञान कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.