53 वर्षीय सिपाही की इलाज के दौरान मौत खून की उलटी होने पर कराया था भर्ती

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

मैनपुरी: यूपी-112 पर तैनात सिपाही को अचानक खून की उल्टी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।आरक्षी अरविंद कुमार (53) मूल रूप से इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के नगला भोज गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वह मैनपुरी के किशनी थाना में यूपी-112 पर तैनात थे। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। दो दिन पूर्व उन्हें खून की उल्टी हुई तो साथी कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन को सूचना दी गई।

इसके बाद उन्हें पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज, सैफई में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजन बेहतर इलाज की बात कहकर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले गए। वहां मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान अरविंद कुमार ने दम तोड़ दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। बुधवार को परिजन शव लेकर तैनाती स्थल पहुंचे। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। सिपाही की मौत की खबर सुनकर पुलिस बल में सोक की लहर दौड़ गई। अधिकारियों ने परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More