विश्वविद्यालय सामुदायिक रेडियो और एसटीडीसी आगरा द्वारा टीबी मरीजों की होगी खोज
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी उन्मूलन भारत के सपने को साकार करने में डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज़ ने लगातार अथक प्रयास कुलपति प्रो आशुरानी के निर्देशन में किये हैं। इसी श्रृंखला में अब राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र उत्तर प्रदेश, आगरा ने उन्हें सहयोग प्रदान किया है। बुधवार को सामुदायिक रेडियो के एनसीसी, एनएसएस और फार्मेसी विभाग के लगभग 50 रेडियो वॉलिंटियर्स ने सेन्सीटाइजेशन कार्यशाला में प्रतिभाग किया और राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र उत्तर प्रदेश आगरा (एसटीडीसी) के कार्यों की बेहतर जानकारी के लिए उन्हें सभी लैब में भ्रमण करने का मौका एसटीडीसी डायरेक्टर डॉ. संजीव लवानिया के निर्देशन में मिला।
कार्यशाला की शुरुआत में एसटीडीसी कंसलटेंट डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को क्षय रोग की पहचान, लक्षण, जांच और इलाज की सटीक जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई।
Comments are closed.