झांसी: कानपुर हाइवे पर मोंठ के भुजौंद गांव के पास एक डंपर ट्रक से जा भिड़ा।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झांसी-कानपुर हाइवे से होता हुआ एक डंपर कानपुर की ओर जा रहा था। डंपर में चालक प्रदीप (29) निवासी अंबाबाय एवं पड़ोस में रहने वाला क्लीनर अरुण (26) सवार थे। सुबह करीब पांच बजे जैसे ही डंपर भुजौंद गांव के पास पहुंचा सड़क पर सामने अन्ना पशुओं का झुंड आ गया। यह देखकर डंपर चालक प्रदीप ने अचानक ब्रेक लगाया लेकिन, गाड़ी को संभाल नहीं सका। डंपर की रफ्तार तेज होने से वह डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा पहुंचा।
उसी समय कानपुर की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक झांसी आ रहा था। डंपर सीधे उसी ट्रक के बीच के हिस्से में जा भिड़ा। इस वजह ट्रक के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। डंपर और ट्रक की भिड़ंत होने से जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल आए।भोर में हादसा होने के बाद झांसी-कानपुर राजमार्ग करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। ट्रक एवं डंपर के आधे रास्ते पर पड़ा होने से वाहन नहीं गुजर पा रहे थे हालांकि भोर का मामला होने की वजह से अधिक ट्रैफिक नहीं था। इस वजह से यहां जाम नहीं लगा। घायलों को ट्रक से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने डंपर एवं ट्रक को भी हटवाकर यातायात बहाल कराया।
Comments are closed.