सोनीपत:गन्नौर के वार्ड-1 निवासी श्यामा प्रसाद सैन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पांची रोड पर बंगाली क्लीनिक के नाम से दुकान कर रखी है। वह बुधवार शाम को अपने क्लीनिक में बैठे थे। इसी दौरान एक युवक अचानक क्लीनिक पर पहुंचा और अंदर आकर शटर बंद कर लिया। इसके बाद युवक ने कहा कि एक लाख रुपये दो। जब उन्होंने एक लाख रुपये नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि उनके पास तो महज 250 रुपये हैं। जिस पर युवक ने उनसे वह रुपये छीन लिए।उसके बाद वह उनका मोबाइल उठाने लगा। जिस पर उन्होंने विरोध किया तो युवक ने हमला कर दिया।
वह उनके मुंह पर मुक्के मारने के बाद उनका मोबाइल लूटकर भाग गया। जाते हुए उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। जिस पर उसने बाहर जाकर फिर से शटर तो नीचे गिरा गया। घटना के बाद वह काफी घबरा गए। उन्होंने बाद में अपने परिजनों को बताया।जिस पर रात को उन्होंने गन्नौर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। जल्द युवक का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments are closed.