संभल:जुनावई थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला और उसके प्रेमी को परिजनों ने पेड़ से बांध जमकर पीटा। महिला को गांव की गली में खींचकर दलान तक लगाया।थाना क्षेत्र के गांव खिरकवारी निवासी शादीशुदा महिला को उसके परिवार के लोगो ने गुरुवार को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। परिवार के लोगो ने दोनों को पेड़ से बांध दिया और पिटाई शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर लोगो की भीड़ जुट गई लकिन ग्रामीणों के सामने भी महिला के परिजन दोनों की पिटाई करते रहे।
पूरे मामले की वीडियो लोगो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की धड़पकड़ तेज कर दी।घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छुड़वाया। महिला की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने चार लोगों गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला ने परिवार के लोगों पर गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
Comments are closed.