डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुईं आयोजित

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सुल्तानपुर: जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएसयू, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ को जनपद में स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ नवाचार का ड्राफ्ट बनाकर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने को कहा गया। उन्होंने मंत्रा ऐप डिलीवरी प्वाइंट, एफ.आर.यू., प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आरसीएच पोर्टल, टीवी नोटिफिकेशन, गर्भवती महिलाओं का उपचार, अल्ट्रा साउण्ड की प्रगति, पुरूष नसबन्दी, गम्भीर रोगो से पीड़ित/कम वजन वाले बच्चों, आशा बहनों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की प्रगति आदि से सम्बन्धित समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपद में प्रसव इकाई को प्रत्येक ब्लाक में 50 प्रतिशत तक बढ़ाने को निर्देशित किया गया।

उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुरूष नसबन्दी को बढ़ाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जिले में बेहतर किया जाये और जरूरत मंद/पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभांवित करने में किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, संस्थागत प्रसव से सम्बन्धित धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्साधीक्षक तथा एनएचएम के समस्त स्टाफ कार्यक्रम यूनिसेफ टिशू के प्रतिनिधि सहित आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More