चोरों के हौसले बुलंद पार किया लाखों का माल |

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ मोहम्मद जैद रायबरेली

रायबरेली बछरावां

कस्बे चौराहे से महज़ चंद कदमो की दूरी पर बीती रात चोरों ने लाखों का माल साफ़ कर दिया | चोरों ने कोतवाली से 100 मीटर के अंदर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज दिया है | सुबह परिवार को घटना की जानकारी हुई | पुलिस चोरों के सुराग के लिए आसपड़ोस लगे सीसीटीवी खंगाल रही है |

राजेन्द्र कुमार मिश्र पुत्र श्यामलाल 60 कस्बे के चंद्रिका नगर में रहते है पेशे से टैक्सी ड्राइवर राजेन्द्र का मकान कोतवाली से महज़ 100 मीटर ही दूर है | बीती रात चोरों ने उनके वा उनके पड़ोसी उमाशंकर के मकान पर धावा बोला और लाखो का गहना नगदी लेकर फरार हो गये | सुबह घर वालो को इसकी जानकारी हुई | जबकी घर के 10 सदस्य मकान में मौजूद थे | चोरों ने भगवान के कमरे में रक्खे बक्से वहाँ से पार कर दिये | उनका एक बक्सा पड़ोसी उमाशंकर के घर पर वा दूसरा बगल की गली में मिला | पड़ोसी का मकान खाली था इसलिये चोरों ने बड़े आराम से बक्सों को खंगाला | पीड़ित राजेन्द्र ने बताया करीब 10000 नगद वा 2 लाख के जेवर उन बक्सों में थे | पुलिस के नाक के नीचे घटित इस घटना से पूरा महकमा हर सीसीटीवी को खंगालता नज़र आया | पड़ोसी घरों से लेकर सेंट्रल बैंक तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी | एक दो फुटेज में चोर नज़र आ रहे है | इस बाबत कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More