रायबरेली महराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से थोड़ी दूर पर फांसी के फंदे से लटकता मिला 28 वर्षीय युवक का शव मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। मामला उपरोक्त थाना क्षेत्र के टीसा खानापुर गांव का है। टीसा खानापुर गांव निवासी मृतक शोभनाथ पुत्र रामस्वरूप उम्र 28 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूरी पर फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह ग्रामीणों के देखने पर परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन नजारा देखकर दंग रह गए रोना पीटना शुरू हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।और बारीकी के साथ जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया।और परिजनों से पूछताछ की जा रही। वही ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर में मृतक ने आत्महत्या की है या हत्या कर शव लटकाया गया है सत्यता क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
Comments are closed.