शामली:जनपद में चौसाना क्षेत्र के ऊदपुर गांव में हनुमान मंदिर में प्रेम गिरी कई वर्ष से पुजारी हैं। वह गांव में घूमते निराश्रित गोवंश को मंदिर परिसर में आसरा देकर उनकी सेवा करते हैं। शुक्रवार सुबह कई ग्रामीण मंदिर में पहुंचे और जबरन गोवंश को खोल कर ले जाने लगे। पुजारी ने इसका विरोध किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद गोवंश को खोल कर ले गए। वहीं, पुजारी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया।
पुजारी को साथ लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में निकली। पुलिस ग्रामीणों तक पहुंच गई, लेकिन पुलिस को देखकर ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने पुलिस के सामने ही पुजारी को बुरी तरह पीटा और फरार हो गए। मारपीट के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ अमरदीप मौर्य का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुजारी का आरोप है कि ग्राम प्रधान भी आरोपियों के साथ था।
Comments are closed.