हिमांचल प्रदेश: हमीरपुर उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के समीप ग्राम पंचायत अणु कलां में 11 केवी की बिजली तार टूटने से तीन भैंस की मौत हो गई।इससे अणु कलां पंचायत के वार्ड नंबर तीन में रविंद्र कुमार, पुत्र जगदीश चंद केक घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार टूटकर गौशाला पर आ गिरी। लेकिन परिवार को इसका पता नहीं चल पाया। वीरवार सुबह जब परिवार के लोग कमरे से बाहर निकले और गौशाला में भैंस को चारा डालने पहुंचे तो तीनों भैंस मृत पाई गईं। जबकि बिजली की तार गौशाला की छत पर पड़ी हुई थी। इस पर उन्होंने पंचायत प्रधान को सूचना दी।
पंचायत प्रधान वंदना पठानिया ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। और इसकी सूचना जिला प्रशासन को देने के लिए कहा। रविंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से यह बिजली की तार टूटकर गौशाला के ऊपर गिरी, अगर यह तार किसी मकान के ऊपर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने जिला प्रशासन और बिजली बोर्ड से मुआवजे की गुहार लगाई है। अभी कुछ दिन पहले ही इस पंचायत में बिजली की वोल्टेज बढ़ने से एक दर्जन परिवारों के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल गए थे। उधर, एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने कहा कि इस बारे में सूचना मिली है। मामले की जांच की जाएगी।
Comments are closed.