इंदौर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित एशिलाल झाम को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी इंदौर पहुंचने वाले थे तब उन्हें यह धमकी दी गई थी। उस समय आरोपित का रासुका के तहत वारंट जारी हुआ था। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में आरोपित ने एक मिठाई दुकान पर पत्र लिखकर राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी और इंदौर में बम धमाके करने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने उस वक्त एशिलाल को पकड़ा, लेकिन वह जमानत पर छूट गया था। कलेक्टर ने आरोपित का रासुका का वारंट निकाला, लेकिन जूनी इंदौर पुलिस तामील नहीं करवा पाई। क्राइम ब्रांच बुधवार को एशिलाल को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.