गोरखपुर: उरुवा इलाके में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना को ताजा कर दिया। 12 सितंबर 2022 को रेलवे स्टेशन गोरखपुर के पास कबाड़ बीनने वाली युवती से तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। खून से लथपथ युवती जीआरपी थाने में खुद पहुंची थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। जीआरपी के साथ ही गोरखपुर पुलिस भी सहयोग में लगाई गई थी, तब तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा था।
यह घटना भी वीडियो की मदद से ही खुली थी। जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के भटवा धर्मपुर निवासी राजा उर्फ इम्तियाज मुहम्मद अंसारी, गोरखपुर के शाहपुर के कृष्णा नगर चौराहा निवासी संतोष चौहान और बिहार के बेगूसराय निवासी अंकित पासवान को जेल भेजा था।
Comments are closed.