सागर:गढ़पहरा सिद्ध क्षेत्र जहां पर प्राचीन काल से हनुमान जी विराजमान हैं जिनकी मूर्ती धीरे धीरे अपने आप स्वरूप में विराजमान हैं आज यहां पर गढ़पहरा हनुमान जी सरकार के दर्शन करने पहुंचे बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी गढपहरा मंदिर पुजारी गोकुलदास जी ने बताया कि शास्त्री जी ने गढ़पहरा हनुमान सरकार के दर्शन किए और हनुमान जी को प्रसाद,फूलमाला चढाई ,उन्होंने पुजारी जी से मंदिर के विषय पर पूजा अर्चना एवं सेवा कैसे करते हैं।
इसके बारे में भी पूछा गढ़पहरा धाम की ओर बागेश्वर महाराज जी को फूलमाला एवं नारियल भेंट कर गढ़पहरा मंदिर की ओर स्वागत किया। गढ़पहरा धाम क्षेत्र में बागेश्वर महाराज के आने के पहले ही क्षेत्रवासियों , भक्तों की भीड़ जमा हो चुकी थी। महाराज के साथ में गाड़ियों का काफ़िला पहुंचा साथ ही पुलिस व्यवस्था एवं गार्डो का का सुरक्षा घेरा साथ में रहा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बद्री दाऊ, गगन दुबे सरपंच कुड़ारी, आफीसर यादव सरपंच, अजय यादव, ब्रजेश मिश्रा, काशीराम यादव, विनोद यादव एवं सभी भक्तगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.