उन्नाव:जिला किक्रेट एसोसिएशन उन्नाव द्वारा आयोजित अंडर-16 सुखदेव प्रसाद गुप्त जनपदीय किक्रेट लीग में पांचवां मैच आशा हॉस्पिटल और कल्याणी किक्रेटर के मध्य खेला गया। आशा हॉस्पिटल की ओर से अनुराग पाल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर चार प्रमुख बल्लेबाजों को आउट कर दिया जिसके कारण कल्याणी किक्रेटर 57 रनों पर 15 ओवर और एक गेंद पर सिमट गई जोकि उक्त लीग का किसी टीम का सबसे कम स्कोर है।
आज कल्याणी किक्रेटर के कप्तान मोनोपाल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परन्तु उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। प्रादुल ने 17 रनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को छू नहीं सका। आशा हॉस्पिटल की ओर से आकाश तिवारी और ललित वर्मा ने दो-दो और कृष्णा ने भी एक विकेट प्राप्त किया। आशा हास्पिटल ने बाद में बल्लेबाजी करने उतरी और एक विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 58 रनों का लक्ष्य आसानी से 6.3 ओवर खेलकर प्राप्त कर लिया। फिरोज खान ने 7 चौकों की सहायता से नाबाद 33 रन तथा शिवम वर्मा ने 12 रन बनाए।
मोनोपाल ने मात्र एक विकेट प्राप्त किया।आज के मैच में अम्पायरिंग पीयूश मिश्र व संदीप यादव ने तथा स्कोरिंग शिशिर बाजपेई ने की। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव पी के मिश्र महामंत्री, आर के त्रिपाठी ओम मिश्रा नवीन संजय श्रीवास्तव मंजूलता अवस्थी राकेश अस्थाना मंसूर खान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता मंत्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कल 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम उन्नाव में न्यू हंसा ट्रेडर्स और बैंकर्स इलेवन के मध्य मैच खेला जाएगा।
Comments are closed.