कानपुर: महोबा जिले कस्बा कुलपहाड़ में पत्नी से विवाद होने से नाराज युवक ने जहर खाकर जान दे दी।मिली जानकारी के अनुसार, टौरियापुरा निवासी प्रदीप कुमार (23) की शादी दो दिसंबर 2022 को मध्यप्रदेश के जनपद छतरपुर के नौगांव निवासी किरन के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। गुरुवार की रात एक बार फिर पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज प्रदीप ने जहर खा लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुलपहाड़ ले गए। यहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।मृतक के भाई सतीश ने बताया कि माता-पिता दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। भाई प्रदीप एक मेडिकल स्टोर में काम करता था। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था, जिसके चलते भाई ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.