आगरा: जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को दबंगों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में घुसकर शिक्षिका से छेड़छाड़ की और विरोध में पिटाई की थी। मामले में पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रही थी। इस दौरान कॉपी नहीं दिखाने पर एक बच्चे को फटकार लगा दी। बच्चा अपने परिजन को विद्यालय में बुला लाया।
आरोप है कि दबंग परिजन शिक्षिका से गाली गलौज और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर शिक्षिका को पीटा। पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने दो दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इधर, ग्रामीण शिक्षिका पर राजीनामा के लिए दबाव बना रहे थे। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि प्रकरण में सुखवीर, भूपेंद्र, हीरा एवं एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है।
Comments are closed.