गाजियाबाद: कनावनी में बृहस्पतिवार शाम आंधी आने दौरान एक निर्माणाधीन इमारत में शटरिंग का लोहे का पाइप नीचे गिरकर मजदूर की गर्दन में फंस गया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। अन्य लोग घायल मजदूर को तुरंत अस्पताल ले गए। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। कनावनी चौकी क्षेत्र के अहिंसाखंड में बहुमंजिला इमारत का पिछले कई महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है। वहां पर बिहार के पूर्णिया का रहने वाला 21 साल का मोहम्मद असद भी काम कर रहा था। बृहस्पतिवार शाम को तेज आंधी आ गई। तब वह हेलमेट पहनकर सरिया मोड़ने का काम कर रहा था।
अन्य कर्मचारी आंधी की वजह से निर्माणकार्य स्थल से दूर चले गए जबकि असद वहीं खड़ा रहा। तभी ऊपर से अचानक शटरिंग का लोहे का पाइप उसके ऊपर गिर गया। दर्दनाक घटना में लोहे का पाइप उसकी गर्दन को पार कर फंस गया। पुलिस का कहना है कि असद कनावनी में परिवार के साथ रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। इस मामले में परिवार ने इंदिरापुरम पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.