गुरुग्राम मानेसर:निजी कंपनी में काम करने वाली युवती को मनचले का नंबर न देना भारी पड़ गया। मनचले ने अपने तीन दोस्तों के साथ न सिर्फ युवती के साथ मारपीट की, बल्कि युवती के दोस्त के साथ भी मारपीट की। मारपीट में युवक की आंख पर चोट लग गई। युवती की शिकायत पर आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर निवासी निकिता तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-7 में एक निजी कंपनी में काम करता है।
कुछ दिन पहले जब वह कंपनी से अपने घर की तरफ जा रही थी तभी एक युवक ने स्कूटी से आकर उसका रास्ता रोककर मोबाइल नंबर मांगने लगा। युवती ने नंबर देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक रोजाना उसका पीछा करने लगा। बीते मंगलवार को युवती जब अपने कर्मी कंचन नेगी के साथ घर की तरफ जा रहा थी। इसी दौरान युवक अपने तीन दोस्तों के साथ आया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके दोस्त ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। आसपास लोग इकट्ठा होने लगे तो वह वहां से गालियां देकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.