राजस्थान: कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हुए सड़क हादसे में कार (हुंडई की वरना) सवार 4 लोगों की मौत हो गई।थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने बताया कि कार सवार अहमदाबाद से यूपी जा रहे थे। कार चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही थी। कार का अचानक टायर फट गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ चली गई और वहां सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। ट्रेलर कार को कुछ मीटर आगे तक घसीटते ले गया।
इस हादसे में तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजू को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया था, उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। डीएसपी झाबरमल यादव, थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल समेत पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। तीनों शवों को बेंगू के उप जिला अस्पताल में रखवाया गया है।
थाना अधिकारी ने बताया कि हादसा कितना भीषण था कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस ने चारों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तीन की मौत हो चुकी थी, एक व्यक्ति घायल था।पुलिस ने बताया कि मृतकों के मोबाइल से परिवार वालों को फोन किया गया है। उन्हें बेंगू हॉस्पिटल बुलाया गया है।
Comments are closed.