हरियाणा: सोनीपत में शनिवार दोपहर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। गोहाना रोड पर बड़वासनी के पास एक कार ने दो व्यक्तियों को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया गया है कि करनाल के संजय नगर निवासी बलविंदर उर्फ छब्बू (40) और यशपाल उर्फ पाले सिंह (30) सोनीपत गोहाना रोड पर बड़वासनी के नजदीक एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में लोहे का जाल बांधने का काम कर रहे थे। वे 10 दिन से यहां काम पर थे। दोनों शनिवार दोपहर को खाना बनाने के लिए राशन लेने जा रहे थे।
दोनों गोहाना रोड पर बड़वासनी गांव से आगे गुरु सदन के पास मूर्ति फिलिंग स्टेशन के सामने पहुंचे ही थे कि गोहाना से सोनीपत की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों रोड पर गिर गए और गाड़ी ने उनको बुरी तरह से कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।सूचना के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे को लेकर आसपास के लोगों से बातचीत की। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा जाएगा।
Comments are closed.