उन्नाव:शिया समुदाय के लोगों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सऊदी हुकूमत के खिलाफ़ उन्नाव जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापत सौंपा है। आप को बता दे कि सऊदी हुकूमत ने मुसलमानों के आखिरी नबी की इकलौती बेटी व उनके परिवार जनों की मज़ारात को तहद नहस कर दिए गया था। जिसके लिए हर शहर में शिया समुदाय के लोगो ने सऊदी हुकूमत के खिलाफ़ ज्ञापन दिया हैं।
बता दे शिया समुदाय की तरफ से ज्ञापन देकर बताया गया कि हर साल हमारे द्वारा वहां तोड़ी गई मज़ारात को दुबारा बनवाने के लिए डीएम को ज्ञापत सौंपा है। इस मौके पर मौलाना आबिद अब्बास नक़वी, वजाहत हुसैन, ज़हीर अब्बास, मोहम्मद अफ़ज़ल आब्दी, मो.अब्बास (मुस्लिम), साहिल अब्बास, आरिफ़ ज़ैदी, अयाज़ हसन, मुराद अब्बास, अतहर अब्बास, मज़हर अब्बास, शम्स अब्बास, अकरम अब्बास, सैफ़ ज़ैदी, मक़बूल हैदर, सोनू, नक़ी अब्बास, जानिब अब्बास आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.