पुलिस की पाठशाला में बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव

यातायात नियमों व मिशन शक्ति की दी गई जानकारी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

उन्नाव: शहर के St. Judse इंटर कॉलेज में अमर उजाला फाउंडेशन व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं की जागरूकता को लेकर एक पुलिस की पाठशाला आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक महोदय व कॉलेज की प्रिंसिपल ने दीप प्रज्वलित कर किया । कॉलेज की छात्राओं ने आए अतिथियों का अतिथि गीत के माध्यम से एवं कॉलेज की प्राचार्य पारुल बाथम जी ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यातायात विभाग से उ0नि0 श्री अरविंद पांडे, उ0नि0 श्री राजेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी व यातायात से जुड़े हुए संकेतों के बारे में बताया गया। मगरवारा चौकी इंचार्ज म0उ0नि0 उमा अग्रवाल ने छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कभी किसी तरह की परेशानी यदि साइबर को लेकर हो रही है तो उन्होंने अपने ऑफिस में बने साइबर सेल से संपर्क करने हेतु टोल फ्री नंबरों के बारे में बताया, साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक महोदय से प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें भविष्य में किस प्रकार से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है।

इसके बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्र छात्राओं को उनके प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उत्तर दिया। अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से कॉलेज की प्रिंसिपल को अमर उजाला की एक पुस्तक भेंट की गई व प्रश्नोत्तरी कर रहे बच्चों को अमर उजाला की तरफ से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पुस्तकों का विवरण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन व कोआर्डिनेशन आशीष श्रीवास्तव समिति प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र व कॉलेज की शिक्षिका अपर्णा त्रिवेदी के द्वारा किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल पारुल बाथम जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। कॉलेज के डायरेक्टर फहद अजीम ने पुलिस अधीक्षक महोदय से आगे भी ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन कराने का आग्रह किया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं प्रज्ञा, कनिष्क .नैतिक, निखिल, अजय राजपूत, सृष्टि, आर्यन ने प्रतिभाग किया।

अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कॉलेज में जल्द ही साइबर क्राइम से संबंधित कार्यशाला आयोजन करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर राजेश पाठक, यातायात प्रभारी भवन सिंह मौर्य, यातायात विभाग से उ0नि0 अरविंद पाण्डेय, उ0नि0 राजेश कुमार, मगरवारा चौकी प्रभारी उमा अग्रवाल, परिवार परामर्श समिति प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव व शिक्षक संजय त्रिपाठी, चंद्रकांत तिवारी, नीलम अवस्थी व तकरीर जाहिरात तथा अमर उजाला परिवार से अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अनुराग मिश्रा व उनके सहयोगी प्रशांत दीक्षित व शुभम निगम उपस्थित रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More