नशे के खिलाफ अभियान में लालकुआं पुलिस को मिली बड़ी सफलता

, एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता के पर्यवेक्षण में कोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा के नेतृत्व में एसआई त्रिभुवन सिंह टीम के साथ वन विभाग बेरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान रुद्रपुर से स्कूटी द्वारा आ रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गया। पुलिस द्वारा रोककर जांच करने पर पता चला कि वह व्यक्ति स्मैक की तस्करी कर रहा था। पुलिस पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र कोहली उर्फ टोनी पुत्र ओम प्रकाश नि0 वार्ड नंबर 23 रमपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 19 वर्ष बताया। पकड़े युवक के पास से कुल 13.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई तथा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK06BF 3979 को भी कब्जे में ले लिया है। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि अभियुक्त के खिलाफ पहले भी रमपुरा थाना रुद्रपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या- 103/2023 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसे मा0 न्यायालय में पेश किया गया।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा टीम को 5000 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई त्रिभुवन सिंह, आरक्षी चंद्रशेखर व आरक्षी संदीप राय शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More