जौनपुर: जिले से सटे प्रतापगढ़ के नगर गांव के पास रविवार देर रात में रोडवेज बस की चपेट में आकर जौनपुर निवासी दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके गांव में मातम पसर गया। जौनपुर जिले के भुला गांव निवासी सतीश (32) और गोविंद(22) रोजना काम करने के लिए प्रतापगढ़ जिले के देवसरा गांव जाते थे।रविवार रात में काम खत्म कर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।
नगर गांव के पास एक दुकान पर बच्चों के लिए मिठाई लेने के लिए रुके। दुकान के बाहर ही थे तभी सुल्तानपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों राजगीर का काम करते थे। हादसे से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है।
Comments are closed.