कन्नौज: नगर पंचायत समधन में सूफी संत बाबा मुश्ताक अली शाह के हर साल की तरह इस साल भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली अलीगढ़ कानपुर मुंबई एवं कई प्रांतों के लोगों ने प्रतिभाग किया भंडारे का प्रसाद चक्कर लुफ्त उठाया वही अकीदत मन्दों ने बाबा के दरबार में पहुंचकर प्रसाद चखने के उपरांत बाबा से अपनी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद लिया किसी भी प्रकार की सुविधा शुल्क नहीं ली जाती है निशुल्क बाबा के दरबार में दुआएं दी जाती है इसी से अनुयायियों को लाभ मिलता है बाबा के दरबार में सभी धर्म के लोग प्रतिभाग करते हैं।
किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है यहां पर गंगा जमुनी तहजीब के साथ भाईचारा व मानवता का नाता जुड़ा हुआ दिखाई देता है यहां छोटा हो गरीब हो अमीर हो सभी बाबा के दरबार में एक समान भक्तों के रूप में दिखाई देते हैं समस्याएं बा बीमारियां बाबा जी को बताते ही उनकी दुआओं से लाभ पहुंचता है जिससे उनके अनुयाई उनकी प्रशंसा करने में कोई गुरेज नहीं रखते इस मौके पर सूफी संत के पुत्र मौलाना आसिफ अली भी उपस्थित रहे अनुयायियों को दुआओं से नमस्ते रहे इस दरबार में सैकड़ों भाइयों की भीड़ चलती दिखाई दी।
Comments are closed.