छत्तीसगढ़: जगदलपुर में तीन लड़कों ने घर में घुसकर किन्नरों से मारपीट की। आरोपियों ने कुत्ता बांधने वाली लोहे की चेन से जमकर पीटा।जानकारी के मुताबिक, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड निवासी सौम्या बघेल नौ अप्रैल की रात अपने साथियों मेघा और रोली के साथ सो रही थी। आरोप है कि इसी दौरान रात करीब 1.30 बजे मोहल्ले में ही रहने वाला सागर दास अपने अन्य साथियों के साथ घर में घुस आया। इसके बाद गालियां देने लगा और लोहे की चेन से पीटा। इस पर मेघा और रोली ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी गालियां देते हुए मारपीट की गई।
तीनों लड़कों के जाने के बाद अगले दिन सुबह सौम्या थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सागर दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जअकि दो अन्य आरोपी विक्रम सिंह उर्फ डूगडूग और दीपक सक्सेना उर्फ बुटरू फरार हो गए। दोनों की तलाश की जा रही थी। इस बीच दोनों आरोपियों के छिपने के स्थान का पता चला। जहां से छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मारपीट का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
Comments are closed.