उज्जैन: कभी घर-घर पहुंचकर स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता तो कभी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश देने वाले नगर निगम ने इन दिनों शहरवासियों को जहाँ-तहाँ थूकने से रोकने के लिए देवास रोड पर एक होर्डिंग लगाया है, जिसमें फिल्म शोले के गब्बर, ठाकुर, जय और वीरू दिखाई दे रहे हैं। इस हार्डिंग में जय वीरू तो खड़े हुए हैं लेकिन गब्बर इधर-उधर थूकता नजर आ रहा है। जिसे ठाकुर देख रहे हैं। होर्डिंग के ऊपर एक स्लोगन लिखा हुआ है। ‘ठाकुर साहब.. ठाकुर साहब.. गब्बर के हाथ नहीं जुबान ही काट दो.. देखो यह कहीं भी थूकता रहता है।
‘ इस लाइन के नीचे इस संदेश को नगर पालिका निगम उज्जैन द्वारा जनहित में जारी करने की बात भी लिखी हुई है।स्वच्छता के लिए लगाए गए इस होर्डिंग से कई शहरवासी नाराज हैं, जिनका कहना है कि होर्डिंग पर लिखे जाने वाले स्लोगन मार्मिक और विनम्र होने चाहिए ना की उग्र। देवास रोड पर जो होर्डिंग लगे हैं वह लोगों को इस अपराध को करने के लिए और भी उकसाते नजर आते हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस अपील को अन्य तरीके से भी लिखा जा सकता था, लेकिन थूकने पर किसी की जुबान काट देना यह सजा भी सही नहीं है।
Comments are closed.