गिरिडीह: सदर प्रखंड के हरसिरायडीह – बुद्बियाडीह में श्री श्री 108 श्री हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा हरसिंघरायडीह से निकलकर उदनाबाद स्थित दु:खहरणनाथ मंदिर पहुंची। जहां से कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर पैदल पुनः हरसिंघरायडीह मंदिर वापस परिसर पहुंचे।इस दौरान पूरे रास्ते में जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में 5001 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।
यज्ञ आयोजन को लेकर पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया। यज्ञ समिति के सुमन राय ने बताया कि तीन दिवसीय इस महायज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हो गई। हर दिन शाम में अयोध्या व वाराणसी से आए प्रवचनकर्ताओं के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।वहीं इस कार्यक्रम में आयोजक सुमन राय, मधुसूदन राय, प्रभाकर राय, पार्षद पप्पू रजक, रंजीत राय, नारायण राय,सूरज सिंह, प्रमोद राय,अमर राय, टिंकु सिंह,कुमार सौरव, माया देवी सहित अनेक धर्म प्रेमी लोग मौजूद थे।
Comments are closed.